एयरपोर्ट पर व्यक्ति ने खुद को लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बताकर सुरक्षा तोड़ी, गिरफ्तार

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बताने वाले एक व्यक्ति को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राजन महबूबानी (48) पायलट की वर्दी में था। वह एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाला था। आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह जांच से बचने और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।


उड्डयन अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध महबूबानी की जानकारी जर्मन एयरलाइंस के चीफ सिक्योरिटी ऑफिस (सीएसओ) ने सीआईएसएफ को दी थी। आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।


सीआईएसएफ के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह यह सब जांच और लाइन से बचने के लिए और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए करता था। वह यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।


पुलिस के मुताबिक, आरोपी एयरपोर्ट पर वीडियो भी शूट कर रहा था। उसके मोबाइल में कई टिक-टॉक वीडियो मिले हैं, जिसमें वह आर्मी समेत कई सारी ड्रेस में वीडियो पोस्ट करता है। वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करता था।


Popular posts
कोरोना के बीच उम्मीद / अमेरिका में फंसे भारतीयों के हीरो बने प्रमीत, रहने व खाने का उठा रहे खर्च; 600 होटल से करार किया, अमेरिकी प्रशासन ने भी की तारीफ
मध्य प्रदेश / 31 जनवरी से 3 दिन तक बैंकों की हड़ताल, प्रदेश के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को देर से मिलेगा वेतन
मप्र / महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन होंगे, यहां 5 हजार लोगों के लिए वेटिंग जोन बनेगा; केफेटेरिया-वॉशरूम जैसी सुविधाएं रहेंगी
Image
अपराध / बार-बार पुलिस आने पर बदमाश का घर खाली करवाया तो उसने आग लगाने की कोशिश की
भोपाल में अब तक 82 केस / कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी और 7 पुलिसवाले शामिल, शहर के 63 इलाके सील