अपराध / बार-बार पुलिस आने पर बदमाश का घर खाली करवाया तो उसने आग लगाने की कोशिश की

कुश्वाह नगर में रहने वाली एक महिला के घर पर एक बदमाश ने आग लगाने की कोशिश की। उसकी पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हो गई है। फिलहाल तलाश जारी है। 



बाणगंगा पुलिस ने कुश्वाह नगर में रहने वाली बबली व्यास की रिपोर्ट पर मोहल्ले में रहने वाले जस्सू उर्फ जशवंत के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि घटना 24 मार्च की रात 11 बजे की है। वह अफने घर का दरवाजा लगाकर मोबाइल चला रही थी। उस वक्त महिला का पति मनोज सो रहा था। महिला ने देखा कि उसके दरवाजे से उजाला आ रहा है। इस पर महिला ने दरवाजा खोलकर देखा तो आगे बंधा पर्दा जल रहा था। महिला ने उसे बुझाया और लोगों से पूछताछ की। बाद में महिला ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। उसमें दिखा कि आरोपी जस्सू पर्दे में आग लगाकर भागा है। फिलहाल पुलिस उसकी तलास कर रही है।


महिला ने बताया कि जस्सू आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसे खोजने और पूछताछ के लिए कई बार पुलिस मोहल्ले में आती थी। इसलिए मोहल्ले के लोगों के कहने के बाद बबली ने अपना मकान जस्सू से खाली करवा लिया। बस इसी बात से वह खुन्नस खाया हुआ था।



Popular posts
भोपाल में अब तक 82 केस / कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी और 7 पुलिसवाले शामिल, शहर के 63 इलाके सील
कोरोना के बीच उम्मीद / अमेरिका में फंसे भारतीयों के हीरो बने प्रमीत, रहने व खाने का उठा रहे खर्च; 600 होटल से करार किया, अमेरिकी प्रशासन ने भी की तारीफ
अपराध / आजाद नगर पुलिस ने पूर्व पार्षद पति शेख अलीम के खिलाफ भी केस दर्ज
म्यांमार / महिला को बचाने के लिए 60 साल के कैप्टन ने 40 फीट से छलांग लगाई, कहा- इतनों को बचाया कि संख्या याद नहीं
Image
भोपाल / न्यूयार्क में बाघ को भी कोरोना, इसलिए वन विहार और भोपाल के आसपास भी हाई अलर्ट