केरल / 25 साल से केरल आ रही जर्मन पर्यटक ने बीच की सफाई का अभियान शुरू किया, कचरे से तैयार सामान की प्रदर्शनी लगाई

25 साल से लगातार केरल घूमने आने वाली जर्मन पर्यटक गेब्रियल ओलेस्लेगर ने हवा बीच को साफ करने का रास्ता निकाला है। गेब्रियल ने बताया, मैं कोवलम पिछले 25 सालों से लगातार आ रही हूं। इसीलिए यहां के स्थानीय लोगों के लिए जाना-पहचाना चेहरा हूं। इन सालों में मैंने तेजी से यहां होते बदलावों को देखा है। यहां बढ़ते कचरे की समस्या को खत्म करने का अभियान शुरू किया है। इसमें स्थानीय लोगों से भी सहयोग मिल रहा है।


गेब्रियल ओलेस्लेगर का बर्लिन में एक आर्ट स्टूडियो है। उन्होंने बीच पर मिले कचरे से तैयार आइटम की प्रदर्शनी लगाई है। इसमें फिशिंग बोट के टुकड़े, प्लास्टिक बोतल और कंटेनर जैसी चीजें शामिल हैं। 



गेब्रियल ओलेस्लेगर ने बताया, स्थानीय लोगों ने मुझसे कचरे के निदान के लिए मदद मांगी तो मैं तैयार गई। उन्हें एक छात्र ने कचरे को रिसाइकिल करने वाले इनसिनेरेटर के बारे में बताया था। उन्हें लगा कोवलम के लिए इनसिनेरेटर लगाना ठीक ही होगा। यह एक कचरा जलाने वाली भट्‌टी है। कोरियन-जर्मन टेक्नोलॉजी बेस इस भट्‌टी में कचरा जलाने पर प्रदूषण नहीं होगा। इसके बाद मैं वापस जर्मनी गई और कोवलम में इनसिनेरेटर लगाने की योजना बनाई।





 




एक्सपर्ट बुलाया है, अब निवेशक तलाशने हैं
गेब्रियल को लगता है, इस प्रयास से कोवलम पूरे देश में एक मॉडल बीच बनेगा। उन्होंने बताया, मैं टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हूं, इसलिए पहले प्रेजेंटेशन के लिए एक्सपर्ट बुलाया है। अब हमें निवेशक तलाशने हैं। एक बार मैं जर्मनी पहुंच जाऊं तब मैं इस पर भी काम करूंगी। कोवलम में रेस्त्रां चलाने वाले यूसुफ ने बताया, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा।   



Popular posts
कोरोना के बीच उम्मीद / अमेरिका में फंसे भारतीयों के हीरो बने प्रमीत, रहने व खाने का उठा रहे खर्च; 600 होटल से करार किया, अमेरिकी प्रशासन ने भी की तारीफ
मध्य प्रदेश / 31 जनवरी से 3 दिन तक बैंकों की हड़ताल, प्रदेश के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को देर से मिलेगा वेतन
मप्र / महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन होंगे, यहां 5 हजार लोगों के लिए वेटिंग जोन बनेगा; केफेटेरिया-वॉशरूम जैसी सुविधाएं रहेंगी
Image
अपराध / बार-बार पुलिस आने पर बदमाश का घर खाली करवाया तो उसने आग लगाने की कोशिश की
भोपाल में अब तक 82 केस / कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी और 7 पुलिसवाले शामिल, शहर के 63 इलाके सील