म्यांमार डाला पोर्ट पर एक महिला शिप से यंगून नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए शिप के 60 साल के कैप्टन ने 40 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया।
कैप्टन यू माएंट ने बताया हमारा शिप डाला पोर्ट से रवाना हो रहा था। तभी 34 वर्षीय महिला किन चान म्या शिप से गिर गई। जहां महिला गिरी, वहां तेजी से दूसरा शिप आ रहा था। यदि मैं उसे नहीं बचाता तो वह शिप की चपेट में आ सकती थी।

कैप्टन ने कहा- कोई युवा नहीं मरना चाहिए
कैप्टन माएंट ने कहा- ‘मैं 40 साल से शिप पर काम कर रहा हूं। इन सालों में इतने लोगों को बचा चुका हूं कि उनकी संख्या तक भूल चुका हूं। अब मैं बूढ़ा हो गया हूं। यदि अब मैं मर जाऊं, तो ठीक है। लेकिन कोई युवा डूबकर नहीं मरना चाहिए। इसी उद्देश्य से मैंने छलांग लगाई।