तेलंगाना / 8 महीने से मकान में बंद 72 साल की महिला को पुलिस ने वृद्धाश्रम भेजा, मकान मालिक ने की देखभाल

तेलंगाना पुलिस ने गुरुवार को रामनगर लेन इलाके स्थित एक मकान में 8 महीने से बंद 72 साल की एक बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम भेज दिया। महिला का पति(75) घर के बाहर ताला लगाकर आंध्र प्रदेश में अपने पैतृक गांव जमीन-जायदाद से जुड़े काम को करने गया था। पुलिस के मुताबिक, दयालु मकान मालिक बुज़ुर्ग महिला को खिड़की से भोजन और पानी दे रहा था। इससे महिला का जीवन गुजर रहा था। 


महिला के घर में कैद रहने की जानकारी मीडिया में आने के बाद ही पुलिस और दूसरे अधिकारियों ने कार्रवाई की। हालांकि किसी तरह की शिकायत नहीं होने पर मामले मेें कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, ताकि पति जल्द हैदराबाद लौट आएं। महिला ने मीडिया को बताया, उसका पति जरूरी काम में फंस गया होगा। उन्होंने मेरी सुरक्षा के लिए ही घर पर ताला लगाया था। वह जल्द ही लौट आएंगे।


विधायक से नहीं ली मदद
मुशीराबाद से टीआरएस के विधायक एम गोपाल ने बताया, ‘‘वह महिला के घर जा चुके हैं। उन्होंने महिला को मदद देने की पेशकस भी की, लेकिन महिला न तो किसी तरह मदद लेने को तैयार है न ही अपना मकान छोड़ने को तैयार थी। विधायक ने बताया, मैंने उनकी सेहत का वास्ता भी दिया था। इस उन्होंने पति के लौट आने के बाद ही फैसला लेने की बात कही थी।’’



Popular posts
कोरोना के बीच उम्मीद / अमेरिका में फंसे भारतीयों के हीरो बने प्रमीत, रहने व खाने का उठा रहे खर्च; 600 होटल से करार किया, अमेरिकी प्रशासन ने भी की तारीफ
मध्य प्रदेश / 31 जनवरी से 3 दिन तक बैंकों की हड़ताल, प्रदेश के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को देर से मिलेगा वेतन
मप्र / महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन होंगे, यहां 5 हजार लोगों के लिए वेटिंग जोन बनेगा; केफेटेरिया-वॉशरूम जैसी सुविधाएं रहेंगी
Image
अपराध / बार-बार पुलिस आने पर बदमाश का घर खाली करवाया तो उसने आग लगाने की कोशिश की
भोपाल में अब तक 82 केस / कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी और 7 पुलिसवाले शामिल, शहर के 63 इलाके सील