रहवासियों ने प्रदर्शन किया, पुलिस बुलाई, तब जाकर अस्पताल जाने को राजी हुए संयुक्त संचालक डाॅ. दुबे

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक (अस्पताल प्रशासन) डाॅ. उपेंद्र दुबे के काेलार राेड की गणपति इनक्लेव काॅलाेनी स्थित घर के सामने मंगलवार काे 100 से ज्यादा रहवासियाें ने विराेध प्रदर्शन किया। रहवासियाें की शिकायत पर पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम माैके पर पहुंची। चार घंटे चले हंगामे और विराेध के बाद डाॅ. दुबे काे चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, शनिवार काे डाॅ. दुबे का काेराेना जांच का सैंपल पाॅजीटिव आया था। लेकिन, डाॅ. दुबे ने घर में आइसाेलेट हाेने का कहते हुए अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था। जबकि, तीन दिन से जिला प्रशासन के अधिकारी उनसे अस्पताल में शिफ्ट हाेने की मिन्नतें कर रहे थे। बावजूद इसके वे अस्पताल जाने काे तैयार नहीं थे। रहवासियाें का दावा है कि डाॅ. दुबे के घर पर न सिर्फ काम करने वाली बाई आ रही थी, बल्कि वे खुद और उनका बेटा काॅलाेनी में कुत्ता घुमाने घर से बाहर निकल रहे थे। शेष | पेज 7 पर



 जब रहवासियाें ने उन्हें घर के बाहर देखा ताे मंगलवार दाेपहर करीब 12 बजे भारी तादाद में लाेग काॅलाेनी के मंदिर के पास जमा हाे गए थे। लाेगाें के एकत्रित हाेने की भनक लगी ताे पुलिस भी माैके पर पहुंची। साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दूर खड़े रहवासी नारे लगा रहे थे कि डाॅक्टर साब काे लेकर जाओ। रहवासियाें का राेष बढ़ता देख दाेपहर करीब तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने डाॅ. दुबे से बात की अाैर इसके बाद करीब चार बजे वे अस्पताल जाने काे तैयार हुए। इससे पहले शनिवार काे जब टीम इनके घर डू नाेट विजिट का पाेस्टर लगाने पहुंची थी, तब पाेस्टर भी नहीं लगाने दिया गया था।



Popular posts
भोपाल में अब तक 82 केस / कोरोना संक्रमण के 19 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी और 7 पुलिसवाले शामिल, शहर के 63 इलाके सील
कोरोना के बीच उम्मीद / अमेरिका में फंसे भारतीयों के हीरो बने प्रमीत, रहने व खाने का उठा रहे खर्च; 600 होटल से करार किया, अमेरिकी प्रशासन ने भी की तारीफ
अपराध / आजाद नगर पुलिस ने पूर्व पार्षद पति शेख अलीम के खिलाफ भी केस दर्ज
म्यांमार / महिला को बचाने के लिए 60 साल के कैप्टन ने 40 फीट से छलांग लगाई, कहा- इतनों को बचाया कि संख्या याद नहीं
Image
भोपाल / न्यूयार्क में बाघ को भी कोरोना, इसलिए वन विहार और भोपाल के आसपास भी हाई अलर्ट